झारखंड में ट्रेनों की घटी रफ्तार, चलाई जा रही पायलट इंजन

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: गणतंत्र दिवस के साथ माओवादियों की बंदी को लेकर रेलवे अलर्ट मोड में है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रात की महत्पूर्ण ट्रेनों के आगे सोमवार की रात से ही पायलट इंजन चलाई जा रही है।

साथ ही रात की ट्रेनों की रफ्तार घटा दी गई है। सोमवार की शाम से ही धनबाद रेल मंडल के सभी संवेदनशील स्टेशनों पर आरपीएफ और रेल पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई है।

मंगलवार की रात भी हावड़ा और सियालदह राजधानी के साथ-साथ रात की ट्रेनों के आगे पायलट ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ट्रेनों की रफ्तार 27 जनवरी की सुबह तक अधिकतम 65 किलोमीटर प्रति घंटे पर सीमित कर दी गई हैं।

माओवादियों की बंद को देखते हुए धनबाद-गया रेलखंड में निचितपुर-मतारी और गोमो-निमियाघाट को अति संवदेनशील मान कर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस सेक्शन पर आरपीएफ के साथ-साथ रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग की विशेष नजर है। स्टेशन मास्टरों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

रेल पटरी पर पेट्रोलिंग करने वाले भी विशेष सजगता बरत रहे हैं। स्टेशन के आसपास की पुलिस स्टेशनों से भी समंवय स्थापित किया जा रहा है।

इस वर्ष 26 जनवरी को लेकर खुफिया विभाग ने कई तरह की चेतावनी जारी की है। चेतावनी को हर स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है।

धनबाद स्टेशन पर सोमवार की शाम से सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई। 27 जनवरी की सुबह तक यह अभियान जारी रहेगा।

आरपीएफ की टीम ने इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया के अगुवाई में स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्रियों के लगेज आदि की जांच की।

साथ ही रिटायरिंग और वेटिंग हॉल में भी डॉग स्क्वायड के साथ लगातार जांच चल रही है। धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी जांच हो रही है।

Share This Article