धनबाद: धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौरा कोक प्लांट पावर हाउस में बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल दिया।
यहां बदमाशों ने दो बीसीसीएल कर्मी भीम बाउरी और मुकेश कुमार को बंधक बना उनके साथ मारपीट की। इसके बाद गोदाम का ताला तोड़कर लाखों का सामान लूट ले गए।
पीड़ित गार्ड मुकेश कुमार ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान करीब 10-15 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें हथियार के दम पर बंधक बना लिया।
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनसे पहले गाली गलौज की और फिर मारा पीटा। इसके बाद बदमाशों ने स्टोर रूम की चाबी मांगी।
इनकार करने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी। गोदाम की चाबी नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें बंधक बना लिया और रूम का ताला तोड़कर सामान लेकर चलते बने।
इस घटना से नाराज बीसीसीएल कर्मियों कहा कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के हम लोग यहां नाइट ड्यूटी नहीं कर पाएंगे। उनका कहना है कि यहां पहले सीआईएसएफ और बीसीसीएल गार्ड पेट्रोलिंग किया करते थे, लेकिन इसे अब बंद कर दिया गया है।
जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर आराम से चलते बनते हैं।
पावर हाउस के इंचार्ज आदेश कुमार गौड़ ने बताया कि डकैतों ने पावर हाउस में कर्मचारियों से मारपीट की है। जिसमें एक कर्मचारी भीम बाउरी बुरी तरह से घायल हो गया। जिनका इलाज धनबाद के सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने बताया कि रविवार की रात अपराधियों ने दोनों कर्मचारियों की पिटाई की और गोदाम से सामान लेकर चलते बने।
उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की नियुक्ति को लेकर प्रबंधन को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की गई है। इस घटना की लिखित शिकायत सुदामडीह पुलिस को दी जा रही है।