Dhanbad Rojgar Mela: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग (Skill Development Department) झारखंड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार का एक नया अवसर प्रदान करने के उदेश्य से Dhanbad जिला के श्रम नियोजन कार्यालय प्रांगण में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय रोजगार मेला में 08 हजार महीना से लेकर 50 हजार रुपये तक की नौकरी पाने का अवसर दिया गया है।
3552 पदों के लिए आयोजित इस रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन युवकों का चयन होंडा कंपनी में हुआ। जिन्हे Sunbrite Main Power Solution की तरफ से ऑफर लेटर प्रदान किया गया। चयनित अभ्यर्थी बेंगलुरु और पुणे डिवीजन में योगदान देंगे।
श्रम अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में लगभग 26 कंपनियां आयीं हैं। जिनमे करीब दो दर्जन कंपनी स्थानीय हैं। जिसमें 17 डिग्री, Dhanbad पब्लिक स्कूल, Reliable Industries आदि शामिल हैं। शेष कंपनी बाहर की हैं।