धनबाद सदर अस्पताल को हेमंत सरकार ने दिया नियोनेटल एम्बुलेंस, शिशु मृत्यु दर…

इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर यह निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा आज से जिले में शुरू की गई है

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Hospital Neonatal Ambulance : धनबाद में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर राज्य सरकार ने धनबाद सदर अस्पताल (Dhanbad Sadar Hospital) को एक नियोनेटल एम्बुलेंस प्रदान किया है। जिसे आज धनबाद के सिविल सर्जन भानु प्रतापन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर यह निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा (Free Ambulance Service) आज से जिले में शुरू की गई है।

इस विशेष एम्बुलेंस से एक माह तक के बच्चों को इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर (Higher Medical Center) तक बिना देरी किये ले जाया जा सकेगा, जिससे जिले के शिशुओं को जल्द और अच्छी इलाज मिल सकेगा।

Share This Article