झारखंड में यहां कोरोना की वजह से टल गया बड़ा हादसा!

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाजाम पंचायत के कुहूका बस्ती के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को तेज आवाज के साथ भू-धंसान हुआ।

विद्यालय परिसर में लगभग 40 फीट जमीन धंस गई और 20 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया।

गनीमत रही कि कोरोना के कारण विद्यालय बंद थी, वरना एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

फिलहाल, भू-धंसान क्षेत्रों को निरसा पुलिस ने प्रतिबंधित जोन बना दिया है। इसकी सूचना ईसीएल प्रबंधक को दे दी गई है।

वहीं, स्कूल में भू-धंसान की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है नदी किनारे से अवैध खनन कर कोयला की चोरी होती है, जिस कारण जमीन अंदर ही अंदर खोखली होती जाती है।

कोयला चोरी के लिए अवैज्ञानिक तरीके से सैकड़ों मीटर की खुदाई कर दी जाती है। इससे आए दिन यहाँ भू धसान जैसी घटना घटती रहती है।

निरसा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है।

पुलिस लगातार छापेमारी भी करती रहती है लेकिन कोयले के अवैध कारोबारी अलग-अलग जगह अपना ठिकाना बनाकर अवैध खुदाई को अंजाम देते है और अवैध कोयला उत्खनन करते हैं।

Share This Article