धनबाद: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष व एसडीओ सुरेन्द्र कुमार ने रविवार को भारतीय रेडक्रॉस भवन में वाहय विभाग का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
आज 90 लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच कर उन्हें दवा निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर भारतीय रेडक्रॉस समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह की पहल पर डॉक्टर मेजर चंदन, डॉक्टर बीके सिन्हा, डॉ. नुपूर चंदन, डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा, डॉ. विभा सहाय, डॉक्टर अबीर चक्रवर्ती, राजकुमार समादार ने लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
एसडीओ अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक माह में दो बार लगाया जाएगा और इसमें शहर के नामीगिरामी चिकित्सक परामर्श देंगे।
इस दौरान मरीज को आवाश्यकता पर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, ईको एवं सर्जरी की सुविधा रियायती दर पर मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देशन मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी के भवन में सप्ताह में दो दिन योगा अभ्यास भी कराया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा, मो. अलाउद्दीन, आशीष अग्रवाल, सुजीत कुमार, कुमार मधुरेंद्र सिंह, सतीश सिन्हा आदि का सराहनीय योगदान रहा।