धनबाद में साइबर पुलिस ने तोड़ा सेक्सटॉर्शन का जाल, मास्टरमाइंड मोंटी भइया गिरफ्तार

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि फरार पत्नी और अन्य संभावित संलिप्त लोगों को पकड़ा जा सके। यह कार्रवाई साइबर अपराध और सेक्सटॉर्शन के खिलाफ धनबाद पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

Digital News
2 Min Read

sex racket in jharkhand : साइबर पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में तीन महिलाओं समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी मनीष कुमार उर्फ मोंटी भइया, जो पुराना बाजार दरी मोहल्ले का निवासी है, इस रैकेट का मास्टरमाइंड निकला। खास बात यह है कि उसने अपनी दूसरी पत्नी को भी इस गैरकानूनी धंधे में शामिल कर रखा था, जो फिलहाल फरार है।

व्हाट्सएप पर बनाते थे सेक्स वीडियो

पुलिस के मुताबिक, मनीष एक कॉल सेंटर संचालित करता था, जहां व्हाट्सएप के जरिए अश्लील चैट और सेक्स वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठे जाते थे। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर राजेंद्र मार्केट में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड बरामद किए, जिनमें एक प्रतिबंधित प्लेटेड सिम भी शामिल है।

मनीष की दूसरी पत्नी इस रैकेट में है अहम किरदार

जांच में खुलासा हुआ कि मनीष की दूसरी पत्नी इस रैकेट में अहम किरदार निभाती थी। वह सिम कार्ड की व्यवस्था करने, पैसों का हिसाब रखने और नई लड़कियों को इस धंधे में भर्ती करने का काम करती थी। वह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी तलाश जारी है।

रैकेट में शामिल लड़कियों और मनीष के बीच कमाई का बंटवारा 50-50 प्रतिशत के हिसाब से होता था। पुलिस ने बताया कि एक मामले में प्लेटेड नंबर का इस्तेमाल कर पंजाब के एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये की ठगी की गई थी। यह रैकेट संगठित तरीके से लोगों को निशाना बनाता था।

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि फरार पत्नी और अन्य संभावित संलिप्त लोगों को पकड़ा जा सके। यह कार्रवाई साइबर अपराध और सेक्सटॉर्शन के खिलाफ धनबाद पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article