धनबाद: श्रीराम सेना संगठन की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में और जिलाध्यक्ष निशांत सिंह की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोयला नगर स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने तमाम युवा वर्ग को उनके जीवन और संघर्ष मूल्यों से सीख लेने के लिए तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए अपील की और देश के प्रति निस्वार्थ भाव से देशभक्ति करने के लिए प्रेरित किया।