धनबाद: गोधर काली बस्ती के समीप बुधवार सुबह आउटसोर्सिंग कंपनी (Outsourcing Company) द्वारा गर्म ओबी डंप करने के दौरान शौच को गईं छह महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से झुलस (Women and Children Burnt) गए।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सरायढेला स्थित SNMMCH में भर्ती कराया।
अस्पताल में मौजूद एक घायल के परिजन राहुल कुमार ने कहा कि BCCL एवं उसके अधीन कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों (Outsourcing Companies Rules) की अनदेखी कर गर्म ओबी डंप करती हैं।
घटना में पांच से छह लोग झुलस गए
इस बीच आज सुबह गर्म ओबी फेकनें से सभी झुलस गए।
घटना में पांच से छह लोग झुलस गए हैं। कुछ का इलाज यहां चल रहा है तो कुछ को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे JMM के केन्द्रीय सदस्य जग्गू महतो ने कहा कि BCCL की मनमानी के कारण इस प्रकार की घटनाएं घटित होती है।
आउटसोर्सिंग कंपनियां भी नियमों के अनदेखी कर ओबी डंप करती हैं। सभी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोलयरी क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों को नियम के अनुसार अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से निकले ओबी को पहले पानी देकर ठंडा करने का निर्देश है।
हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने भी लगातार मिल रही शिकायतों पर कई क्षेत्रों का निरीक्षण कर इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया था कि गर्म ओबी डंप नहीं करना है। इसके बावजूद इसके यहां उत्खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों की अनदेखी कर रही हैं।