धनबाद SSLNT महिला कॉलेज में शिक्षकों के शोषण की नीति की भर्त्सना, करवाई की मांग

हमारा संघ माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना की जानकारी देगा और कार्रवाई करने की मांग करेगा

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: धनबाद के SSLNT महिला कॉलेज की इतिहास विभाग की डॉ. वीणा शर्मा (Dr. Veena Sharma) द्वारा शोषण के कारण आत्महत्या (Suicide) के प्रयास की घटना को लेकर कालेज प्रशासन की कड़ी भर्त्सना की गई है।

ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज के डॉ. मुरारी लाल वैद्य और महिला कॉलेज की आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापिका डॉ. अंजना सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि इस तरह की शोषण वाली नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

की जाएगी कार्रवाई की मांग

डॉ. अंजना (Dr. Anjana) का कहना है कि SSLNT महिला महाविद्यालय के प्रशासन ने डॉ. वीणा शर्मा को प्रताड़ित करते हुए उनके मानदेय में कटौती की।

इससे आहत होकर शिक्षिका ने आत्महत्या का प्रयास किया। हमारा संघ माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना की जानकारी देगा और कार्रवाई करने की मांग करेगा।

Share This Article