सिर्फ सामान बेचने में UPI भुगतान का उपयोग करें व्यपारी, धनबाद SSP ने…

किसी से UPI से भुगतान लेकर उसे नकद देने का काम नहीं करें। ऐसा करने पर पुलिस कार्रवाई का शिकार बन सकते हैं

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad UPI Payment: धनबाद के सीनियर SSP संजीव कुमार (SSP Sanjeev Kumar) की ओर से व्यापारियों से यह अपील की गई है कि वे सामान बेचने में ही UPI भुगतान (UPI payment) का उपयोग करें।

किसी से UPI से भुगतान लेकर उसे नकद देने का काम नहीं करें। ऐसा करने पर पुलिस कार्रवाई का शिकार बन सकते हैं।

साइबर अपराधियों को अनजाने में न करें सहयोग

यह बताया गया है कि ऐसा करने की वजह से साइबर अपराधी (Cyber Criminals) को सहयोग देने में व्यापारी फंस सकते हैं। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि जैसे किसी व्यापारी ने पचास हजार का सामान बेचा और उन्हें UPI भुगतान के माध्यम से एक लाख रुपये दिया गया और कहा कि शेष रकम नगद के तौर पर उन्हें लौटा दें।

साइबर अपराधी ऐसा कर नकदी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस जांच में यदि ऐसा साबित हो गया कि बिना कोई सामान बेचे साइबर अपराधियों को नकद राशि दी गई है तो व्यापारी के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

Share This Article