धनबाद SSP ने तीना जवान काे किया सस्पेंड

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: एसएनएमएमसीएच से 6 नवंबर की देर शाम बाथरूम की खिड़की का रॉड काटकर कैदी की फरारी के मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने राेहित मिंज, विनाेद साेरेन एवं शिवशंकर पासवान नामक तीनाें जवानाें काे सस्पेंड कर दिया।

कैदी की सुरक्षा में तीनाें काे तैनाती की गई थी। तीनाें की कमान पुलिस लाइन से दी गई थी। एसएसपी ने घटना की जांच कराई थी।

रिपाेर्ट में तीनाें जवानाें के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने की बात सामने आई थी। रिपाेर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनाें काे सस्पेंड कर दिया।

Share This Article