धनबाद: तेतुलमारी में संचालित धनबाद संत जेवियर्स स्कूल (St. Xavier’s School) की छात्रा उषा कुमारी की आत्महत्या (Usha Kumari’s Suicide) करने के मामले की जांच करने बुधवार को बाघमारा BDO सुनील कुमार प्रजापति (BDO Sunil Kumar Prajapati) पहुंचे।
उन्होंने पीड़ित परिवार से जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने संबंधित शिक्षिका व प्राचार्य (Teacher and Principal) को ज़िम्मेदार बताया। छात्रा की मां वंदना देवी ने बीडीओ को बताया कि उषा बिंदी लगाकर स्कूल चली गई थी।
इसके लिए शिक्षिका ने सभी बच्चों की मौजूदगी में उषा को डांट-फटकर के बाद थप्पड़ जड़ दिया।
आवेदननुमा सुसाइड नोट लिख छोड़ा
प्राचार्य को जानकारी देने पर उन्होंने भी उसकी पुत्री को डांटा, जिससे आहत होकर उषा ने आत्महत्या कर ली। इधर, बंद कमरे में BDOने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं से बारी बारी से मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी।
इधर, इस मामले में तेतुलमारी पुलिस ने मृतका की मां वंदना देवी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह एवं शिक्षिका सिंधु झा को जेल भेज दिया है।
छात्रा ने तेतुलमारी थानेदार के नाम आवेदननुमा सुसाइड नोट लिख छोड़ा था। नोट में छात्रा की हैंडराइटिंग सत्यापित हो, इसके लिए बीडीओ ने मृत छात्रा समेत उनके भाई और बहन की स्कूल की कॉपी भी अपने साथ ले गए।
विद्यालय बंद हो जाने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा
इधर, विद्यालय बंद होने के अफवाह से चिंतित अभिवावक व शिक्षकों ने बैठक की। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में 1200 से ज्यादा बच्चे अध्ययनरत हैं।
विद्यालय बंद हो जाने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। बैठक की सूचना पर BDO मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्कूल बंद नहीं होगा।
वहीं बाघमारा BDO सुनील प्रजापति ने बताया है कि मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी।