धनबाद: झरिया के सुराटांड़ में शुक्रवार काे पिता और दाे पुत्रियाें की माैत ने झकझाेर कर दिया है।
शनिवार काे शव का पाेस्टमार्टम हाेने के बाद मृतक के निवास स्थान करमाटांड़ आमटरटोला से एक साथ पिता और दाेनाें पुत्रियाें की शवयात्रा निकली।
एक साथ तीन चिता जलीं। इस दृश्य को देखकर पूरा गांव राे पड़ा। मृतका छात्रा मोनिका एवं लक्ष्मी की सहेलियाें की आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
सहेली मोनिका लक्ष्मी की वीडियो में एक साथ होली एवं पूजा त्यौहार में डांस का फोटो देख कर रो रही थी।
तीनों शवाें का अंतिम संस्कार गांव के ही आमताल पत्थर खदान के समीप किया गया। हीरण गोराई काे मुखाग्नि उनके पुत्र अजय गोराई ने दी। जबकि मोनिका एवं लक्ष्मी की मुखाग्नि दादा विनोद गोराई ने दी।
हाइवा ने दाे बेटियाें और पिता काे कुचल दिया था
सनद हाे कि झरिया के इंदिरा चौक के पास सुराटांड़ में शुक्रवार को हुई सड़क हादसे में करमाटांड़ के आमटाड़ के हीरेन गोराई, पुत्री प्रियंका कुमारी, पुत्री मोनिका कुमारी की मौत हो गई थी।
शव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव पहुंचा मातम छा गया। पिता विनोद गोराई, मां बसंती गोराई, पुत्र अजय गोराई, पत्नी चंपा गोराई बेसुध पड़ी हैं।