धनबाद: हीरापुर दुर्गा मंदिर स्थित आदर्श नगर में एक युवती का शव (Girl’s Dead Body) फंदे से लटका बरामद हुआ। मामले को लेकर मृतका की बहन ने ससुराल वालों पर हत्या (Murder) का आरोप लगाया है।
इस मामले में धनबाद थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। किसके तहत पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या या आत्महत्या
सुचरिता दास घोष (30) की मौत हो गई। सुचरिता की बड़ी बहन नॉर्थ 24 परगना पठानपुर बिराती निमता निवासी सुलगना दास ने बताया कि बीते शाम उन्होंने सुचरिता के मोबाइल पर फोन किया। नहीं उठाने पर उन्होंने सुचरिता के पति अनुपम को फ़ोन लगाया।
जिसके बाद पति ने उसे बहन के मौत की खबर दी। पति ने बताया कि सुचरिता का दरवाजा अंदर से बंद है लेकिन वीडियो कॉल (Video call) पर उन्होंने देखा कि उसका दरवाजा खुला था।
और कपड़े के सहारे वह पंखे से लटक रही थी लेकिन उसके पैर बिस्तर से सटे हुए थे। उसने दावा किया कि ये हत्या है, जिसे ससुराल वालें आत्महत्या का रूप दे रहे हैं। हत्या में सास अनिता घोष और ननद अनुराधा घोष मजुमदार का भी हाथ है।
क्यों की हत्या
सुलगना ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी 2018 को बहन की शादी अनुपम से हुई थी। शादी में तीन लाख रुपए दहेज दिया गया था।
उनका पैतृक घर पुरुलिया में है। वहां उनके पिता स्वर्गीय पार्वती शंकर दास (Shankar Das) के नाम से एक दुकान है। सुचरिता के ससुराल वालों की उसपर नज़र थी। जिसे ससुराल वाले अपने नाम कराने के लिए सुचरिता को प्रताड़ित करते थे।