Dhanbad Earthquake: अचानक शनिवार को सुबह तकरीबन 9:08 बजे धनबाद में धरती हिलने लगी। अनेक लोगों ने भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए।
जैसे-जैसे खबर फैली, चारों ओर अफरा तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अब तक भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
23 नवंबर को भी आया था भूकंप
याद कीजिए, धनबाद (Dhanbad) में इससे पहले 23 नवंबर को भी दोपहर लगभग 3:43 मिनट पर सरायढेला, स्टील गेट, कोयलानगर, कार्मिक नगर, जगजीवन नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में धरती कांपी थी। उस समय भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।