धनबाद : जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी बौआ पंचायत में रविवार को तीन महिलाएं जमींदोज (Three Women Grounded) हो गईं।
तीनों को निकालने के लिए जमीन की खुदाई हो रही है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।
बताया जाता है कि दोपहर समय तीन महिला शौच करने के लिए गई हुई थीं। यकायक भू-धसान (Sudden Landslide) होने से ढांडीया देवी, मानव देवी और परला देवी जमीन के अंदर समा गयी।
तीनों जमीन के अंदर समा गई
जब घरवालों ने महिलाओं की खोजबीन की तो देखा कि तीनों जमीन के अंदर समा गई हैं। आनन-फानन में इसकी सूचना BCCL प्रबंधन और पुलिस को दी गई।
घटनास्थल पर ईस्ट बसुरिया पुलिस, गोन्दूडीह पुलिस और जिला पुलिस बल, CISF बल तैनात कर दिया गया है। शव को निकालने की लिए खुदाई हो रही है।