धनबाद : धनबाद से टाटा जाने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस एक मई से पटरी पर लौट जाएगी। सोमवार को रेलवे ने इससे जुड़ा आदेश जारी जारी कर दिया।
22 मार्च 2020 से बंद होने के दो साल से अधिक समय बाद ट्रेन पटरी पर लौटने वाली है। ट्रेन चलाने की मंजूरी के साथ ही दोनों ओर से इसके टाइम टेबल में बदलाव किया गया है।
धनबाद से पुराने समय पर खुलेगी पर टाटा 10 मिनट पहले पहुंचाएगी। वापसी में टाटा से आधे घंटे लेट खुलेगी और धनबाद भी आठ मिनट लेट से आएगी। ठहराव में भी कटौती की गई है।
अब इस ट्रेन का ठहराव आद्रा, अनाड़ा, पुरुलिया और चांडिल में होगा। धनबाद से आद्रा के बीच के स्टेशनों से ठहराव हटा लिया गया है। इस ट्रेन में छह जनरल कोच और एक एसी चेयर कार जुड़ेगा।
टाइम टेबल में बदलाव
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी : धनबाद से खुलने के बाद पहला ठहराव आद्रा स्टेशन पर होगा। सिंदरी ब्लाक हाल्ट, पाथरडीह, सुदामडीह, भोजुडीह, संतालडीह और बाराभूम स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
जनरल टिकट पर सफर, टाटा जाने को मिली एक और ट्रेन :अभी टाटा पहुंचने के लिए दोपहर में एकमात्र ट्रेन धनबाद-झारग्राम मेमू है। धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के चलने से धनबाद से टाटा के लिए सुबह सीधी ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन के यात्रियों को पहले की तरह जनरल टिकट पर सफर की इजाजत मिलेगी।
10 मिनट पहले पहुंचाएगी टाटा, आधे घंटे लेट खुलकर आठ मिनट लेट से आएगी गंतव्य स्थल धनबाद।
धनबाद से सुबह 5:35 पर खुलकर दिन में 11:25 पर टाटा पहुंचने वाली ट्रेन अब 11:15 पर पहुंच जाएगी। l टाटा से दोपहर 1:20 के बजाय अब 1:50 पर खुलेगी और शाम 7:00 के बदले 7:08 पर धनबाद आएगी।