धनबादः जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
जोरापीपल के पास एनएच 2 पर खड़े ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार हजारीबाग से कोलकाता की ओर जा रही थी। बहरहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। वहीं, मरने वालों की पहचान में पुलिस जुट गई है।
सीट बेल्ट बांधी होती तो बच सकती थी जान
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट नहीं बांधना दोनों सवारों को महंगा पड़ गया।
नतीजन, दोनों कार सवारों को जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने खुद बेकाबू होकर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों को जान गंवानी पड़ी।
बता दें कि हाइवे पर जहां-तहां वाहनों की अवैध पार्किंग भी सड़क दुर्घटना की बड़ी वजह बन रही है।