धनबाद में शौच करने गए युवक की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: दक्षिणी टुंडी के शहरपुरा गोपालपुर में एक युवक की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत (Mysterious Death) हो गयी।

बता दें की युवक शौच करने गया था और बारिश होने के कारण पम्प हाउस (Pump House) में घुस गया। जहाँ उसकी मौत हो गई।

कैसे हुई मौत ?

21 वर्षीय युवक गणेश कुमार (पिता अनिल कुमार) की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत (Death) हो गयी। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार गणेश शनिवार की शाम 3 बजे अपने गांव के पीछे जोरिया में शौच करने गया था, लेकिन इसी बीच बारिश (Rain) होने लगी। जिससे बचने के लिए वहीं बने एक पम्प हाउस में घुस गया।

पम्प हाउस में मिला बेहोश युवक

शाम में उसकी खोज होने लगी तो खोजते-खोजते लोग पम्प हाउस (Pump House) गए, जहां से उसे बेहोशी की अवस्था से उठाकर धनबाद भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article