गणेश पूजा की मूर्ति का विसर्जन का करने गया था युवक, बराकर नदी में डूब कर मौत

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : शनिवार की रात को गणेश पूजा की मूर्ति का विसर्जन करने गए गौतम साव (Gautam Saw) नाम के युवक की बराकर नदी में डूब कर मौत (Drowning Death) हो गई।

मामला धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र का है। युवक सोनार डंगाल का बताया जा रहा है।

की जा रही डेड बॉडी की खोज

जानकारी के अनुसार, विसर्जन के दौरान गौतम साव गहरे पानी के अंदर चला गया। कुछ देर तक जब बाहर नहीं आया तो अन्य लोग भी मदद के लिए पानी में उतरे।

देर तक खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। घटना की सूचना चिरकुंडा थाना की पुलिस को दी गई।

रविवार की सुबह चिरकुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की खोज के लिए गोताखोर की टीम को बुलाया गया। डेड बॉडी (Dead Body) की खोज की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article