धनबाद: बाबूडीह की इमली पेड़ कॉलोनी में दो घरों से लाखों रुपए की चोरी (Roberry) हो गई। बीते रात चोरों ने बाबूडीह निवासी नवीन कुमार और शिक्षक मनोज पासवान के घर की खिड़की और दरवाज़ा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सारी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई।
कैसे हुई चोरी
रात ढ़ाई बजे पांच लोग बाउंड्री फांद कर कैंपस में आये और बाउंड्री के अंदर रॉड से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे।
एक घर में चोरी (Theft) के बाद बदमाश दूसरे घर में चले गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।