धनबाद में चार घरों में लाखों की चोरी

बता दें कि चोरों ने देर रात छत के रास्ते घुसकर चारों घरों में चोरी का अंजाम दिया है। फ़िलहाल Police मामले की जांच में जुटी है।

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Theft in Four Houses : झरिया क्षेत्र में बीती रात कोइरीबांध में Doctor सहित चार घरों में चोरी की घटना सामने आई है। सभी पीड़ितों ने झरिया थाना में लिखित शिकायत दिया है। पीड़ित लोगों में डॉक्टर सुनील गुप्ता, कृष्ण प्रसाद केसरी, संदीप साव,कुलदीप केसरी शामिल है।

कैसे हुई चोरी ?

डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता (Dr. Sunil Kumar Gupta) के घर से 15000 नगद दो मोबाइल काषा के बर्तन सहित अन्य सामग्री की चोरी हुई है। वहीँ दूसरी ओर संदीप साव के घर से 12000 हजार नगद दो Mobile एक सोने का Locket, कृष्ण प्रसाद केसरी के घर से दो मोबाइल नगद 2000 हजार और कुलदीप केसरी के घर से भी मोबाइल सहित अन्य सामग्री की चोरी हुई है।

बता दें कि चोरों ने देर रात छत के रास्ते घुसकर चारों घरों में चोरी का अंजाम दिया है। फ़िलहाल Police मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article