धनबाद में चोरों ने 25 हजार के गहने और 4 हज़ार नकद पर किया हाथ साफ

घर के मालिक चंद्रपाल ने बताया की वो ड्यूटी पर था तभी पत्नी ने फोन कर घटना की जानकारी दी

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के पम्पू तालाब के निकट रेल कर्मी के आवास में बीती रात हथियार बंद तीन चोरों (Chor) 25 हजार के गहने और 4 हज़ार नकद पर हाथ साफ किया। घटना को अंजाम देते वक़्त बारिश और बिजली (Rain and Lightning) ने भी उनका खूब साथ दिया।

घर पर सो रहे थे सभी

चोर घर की चारदीवारी लांघकर घर में दाखिल हुए। घर के मालिक चंद्रपाल (Chandrapal) ने बताया की वो ड्यूटी पर था तभी पत्नी ने फोन कर घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

Share This Article