धनबाद में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल

News Update
1 Min Read
#image_title

Dhanbad Road Accident: धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित NH-2 जीटी रोड पर आज शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे (Accident) में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों सभी युवक सिजुआ भेलाटांड़ निवासी है।

तीनों युवक गंभीर रूपax से घायल

मिली जानकारी के अनुसार घटना गोविंदपुर से बरवाअड्डा की ओर जाने वाली लेन में हिंद होटल (Hind Hotel) के समीप क्रॉसिंग पर हुई।

बाइक सवार युवक क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए NNMMCH, धनबाद भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article