धनबाद गोविंदपुर में तीन दिवसीय तब्लीगी इज्तिमा रिकॉर्ड भीड़ के साथ हुई शुरू

तबलीगी जमात निजामुद्दीन दिल्ली की देखरेख में शुरू हुई इज्तिमा के पहले ही दिन झारखंड-बिहार से आने वाले लोगों की संख्या अनुमान से अधिक रही

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Tablighi Ijtima Record: गोविंदपुर प्रखंड की आसनबनी पंचायत में तीन दिवसीय तबलीगी इज्तिमा रिकॉर्ड (Tablighi Ijtima Record) भीड़ के साथ शनिवार से शुरू हो गई।

तबलीगी जमात निजामुद्दीन (Tablighi Jamaat Nizamuddin) दिल्ली की देखरेख में शुरू हुई इज्तिमा के पहले ही दिन झारखंड-बिहार से आने वाले लोगों की संख्या अनुमान से अधिक रही।

अनुमान से अधिक पहुंचे लोग

पहले दिन 75 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया गया था। परंतु सुबह से लेकर देर रात तक लोगों के आने की जो रफ्तार रही, वह 2 लाख को भी पार कर गई।

बता दें कि 30 एकड़ से भी अधिक जमीन में फैला आयोजन स्थल रंग-बिरंगे टेंटों, सेवा शिविरों, दुकानों, होटलों आदि से विशाल मेला की तरह लग रहा है।

मांसाहारी भोजन बनाने और खाने पर रोक

पूरे आयोजन स्थल पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। हर जगह अग्निशमन यंत्र की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक शिविर के लिए खाना खाने, पकाने की अपनी-अपनी व्यवस्था है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरे आयोजन स्थल पर मांसाहारी भोजन बनाने और खाने की सख्त मनाही है। तीनों तीन शुद्ध शाकाहारी भोजन (Pure Vegetarian Food) ही परोसा जाएगा।

Share This Article