धनबाद : बरवाअड्डा में हुए सड़क हादसे में तीन की मौत

इसी दौरान सेमी ट्रक (Semi Truck) 407 से ऑटो की टक्कर हो गई और ऑटो पलट गयी।

News Update
2 Min Read

धनबाद: Dhanbad के बरवाअड्डा थाना (Barwadda Police Station) क्षेत्र से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-2 पर लोहारबरवा के समीप ऑटो और सेमी ट्रक में भीषण टक्कर हो गई।

टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

सभी घायलों को इलाज के लिए स्व. निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है।

टक्कर से ऑटो पलटी

बताया जाता है कि वह लोग ऐनाकोठी लेदाटांड मजार (Anakothi Ledatand Mazar) से ऑटो में बैठ कर धनबाद आ रहे थे।

इसी दौरान लोहारबरवा मोड़ के समीप 407 वाहन की टक्कर से ऑटो पलट गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि चार लोग घायल हुए हैं। ऑटो सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है।

घटना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को SNMMCH भेजा गया है।

मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग झरिया स्थित एना इस्लामपुर के रहने वाले थे, जो राजगंज स्थित लेदाटांड मजार से लौटकर वापस घर जा रहे थे।

इसी दौरान सेमी ट्रक (Semi Truck) 407 से ऑटो की टक्कर हो गई और ऑटो पलट गयी।

Share This Article