धनबाद : पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करने और पैसे लूटने के आरोप में तीन युवक भेजे गये जेल

Central Desk
2 Min Read

धनबाद: महज 1220 रुपये के चक्कर में तीन युवकों को जेल की हवा खानी पड़ी। इन युवकों पर आरोप है कि इन्होंने न सिर्फ पेट्रोल पंप के नोजलमेन से मारपीट की, बल्कि काउंटर पर रखे 1220 रुपये लूटकर भागने का भी प्रयास किया।

इसी दौरान इन सभी युवकों को पेट्रोल पंप कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों के खिलाफ भादवि की धारा 392 और 412 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। बुधवार को एक पत्रकारवार्ता के दौरान इसकी जानकारी डीएसपी अमर कुमार पांडे ने दी।

1220 रुपये की लूट मामले में जेल भेजे गये युवकों में तीसरा थाना अंतर्गत बागडिगी कोलियरी निवासी अर्पित कुमार पासवान (19), राहुल कुमार पासवान (20) और विकास कुमार (22) शामिल हैं।

गोविंदपुर थाना परिसर में पत्रकारों को मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार की देर रात गोविंदपुर-धनबाद रोड स्थित अमाघाट रिलायंस पेट्रोल पंप पर तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और तेल भरवाने के दौरान डिजिटल पेमेंट करने की बात पर नोजलमेन से उलझ गये।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान उनमें से एक युवक काउंटर पर रखे 1220 रुपये लूट लिये और इसके बाद तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दैरान पेट्रोल पंप के तमाम कर्मियों ने मिलकर तीनों युवकों को पकड़ लिया। उसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं दूसरी ओर आरोपियों के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे कोई अपराधी नहीं हैं। पेट्रोल पंप कर्मियों से उलझने के एवज में पेट्रोल पंप कर्मियों ने जानबूझकर उन्हें झूठे मामले में फंसाने का काम किया है।

Share This Article