यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल धनबाद-डेहरी इंटरसिटी सासाराम से होगी रवाना

सांसद छेदी पासवान हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे, यह जानकारी गुरुवार को ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… सासाराम के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। डेहरी-धनबाद इंटर सिटी एक्सप्रेस (Dehri-Dhanbad Inter City Express) 13305/13306 ट्रेन का परिचालन (Train Operation) शुक्रवार 15 सितंबर से सासाराम से होगा।

सांसद छेदी पासवान (Chhedi Paswan) हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद और सासाराम के मध्य परिचालित की जा रही 13305/13306 का परिचालन विस्तार सासाराम तक करने का निर्णय लिया गया है। परिचालन विस्तार दिनांक कल से प्रभावी होगा।

धनबाद से कब खुलेगी ट्रेन

15 सितंबर से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-सासाराम एक्सप्रेस धनबाद से सुबह 5.30 बजे खुलकर 11.32 बजे डेहरी ऑन सोन (Dehri on son) पहुंचेगी तथा यहां से यह 11.34 बजे खुलकर 11.48 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 12.45 बजे सासाराम पहुंचेगी।

सासाराम से कब खुलेगी ट्रेन

वहीं वापसी में, 15 सितंबर से गाड़ी सं. 13306 सासाराम-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस (Sasaram-Dehri on Sone-Dhanbad Express) सासाराम से 15.25 बजे खुलकर 15.34 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 15.48 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और वहां से 15.50 बजे खुलकर 22.20 बजे धनबाद पहुंचेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं धनबाद और डेहरी ऑन सोन के बीच गाड़ी सं. 13305/13306 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

Share This Article