धनबाद : धनबाद के रेल यात्रियों (Railway Passengers) के लिए महत्वपूर्ण सूचना। रेलवे से मिल रही जानकारी के अनुसार, धनबाद होकर चलने वाली बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन (Barauni-Coimbatore Special Train) में दोनों तरफ से बुकिंग शुरू हो चुकी है।
कोयंबटूर जाने वाली ट्रेन आठ व 15 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। वापसी में 11 अक्टूबर को ट्रेन नहीं चलेगी। यात्री 18 अक्टूबर से टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।
रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल का फेरा नौ दिसंबर और 03358 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का फेरा 13 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
14 तक वाराणसी के बजाय काशी व शिवपुर में रुकेंगी कई ट्रेनें
वाराणसी में यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य को लेकर रेलवे ने वाराणसी स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के वाराणसी स्टेशन पर ठहराव को अस्थायी रूप से 14 अक्टूबर तक कैंसिल कर दिया है।
इनमें धनबाद से खुलने वाले धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज, कोलकाता-जम्मूतवी और सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस शामिल है।
एक घंटा देर से खुली कोलफील्ड एक्सप्रेस
धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस (Coalfield Express) का इंजन फेल हो गया। इस वजह से धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 1 घंटे तक खड़ी रहे।
इस बीच रेलवे के इंजीनियरों ने मशक्कत के बाद इंजन को दुरुस्त किया। इसके बाद सुबह 5.50 बजे खुलने वाली ट्रेन 6.52 बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई। डेढ़ घंटे विलंब से दिन के 11.55 बजे हावड़ा पहुंची।