धनबाद : बरवाअड्डा थाना इलाके में जोड़ापीपल के पास शुक्रवार की रात करीब दो बजे कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाइवे (Kolkata-Delhi National Highway) से दो डीजल चोरों (Diesel Thieves) को हथियार और स्विफ्ट डिजायर कार संख्या JH10CB/9387 के साथ गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि बरवाअड्डा पुलिस (Barwada Police) को इस मामले में गुप्त सुचना मिली थी।
पुलिस की पड़ताल जारी
गुप्त सुचना को गंभीरता से लेते हुए हेडक्वार्टर DSP 1 अमर कुमार पांडेय (Amar Kumar Pandey) के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ा। जब जोड़ापीपल के पास पुलिस ने कार को रोका तो उनलोगों ने भागने की कोशिश की।
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी में एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और चोरी (Pistol, 6 Live Cartridges, two mobiles and theft) के 50 लीटर डीजल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अरोपियों में बगुला बस्ती सरायढेला निवासी संतोष हाजरा (19) और गोधर केंदुआडीह क्षेत्र निवासी दीपक कुमार सिंह शामिल हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।