धनबाद में गोवंश तस्करी मामले में दो गिरफ्तार

बता दें कि इन कंटेनर की सभी गोवंश को बंगाल भेजा जा रहा था

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र में 40 गोवंश से लदा कंटेनर (Cattle Loaded Container ) पकड़ाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ताजिम खान और तनवीर खान को जेल भेज दिया था।

पुलिस ने दो नामजद व अन्य पर गोवंश तस्करी व गोवंश की हत्या (Cattle Smuggling and Cow Slaughter) से संबंधित मामला दर्ज किया।

गोवंश को कतरास स्थित गंगा गोशाला भेज दिया गया

बता दें कि इन कंटेनर की सभी गोवंश को बंगाल भेजा जा रहा था। 40 में से 25 गोवंश की मौत हो गई थी। बाकी के गोवंश को कतरास स्थित गंगा गोशाला भेज दिया गया है।

Share This Article