नशे में दो युवकों ने बुजुर्ग को इतना पीटा कि चली गई जान, पान की दुकान के सामने…

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Crime: गुरुवार को एक बुजुर्ग पन्नालाल साव (Pannalal Saav) ने अपनी पान की दुकान के सामने लघु शंका करने से दो युवकों को मना किया तो उन्होंने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उनकी जान चली गई।

मामला धनबाद (Dhanbad) में बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा का है। दोनों युवक शराब के नशे (Drunkenness) में चूर थे। जानकारी मिलने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि घटना के समय

बीच-बचाव करने आए बुजुर्ग के नाती को भी पीटा गया। घायल नाती का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article