धनबाद में शान-ए-पंजाब होटल से दो जुआरी गिरफ़्तार

बता दें कि पुलिस ने होटल के रुम नंबर 111 से 64 हज़ार 500 रुपया नगद और ताश की 23 गड्डी बरामद किया

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि शान-ए-पंजाब होटल (Shaan-e-Punjab Hotel) के एक कमरे से ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी (SP Kapil Chaudhary) के निर्देश पर तोपचांची थाना पुलिस ने दो जुआरियों को गिरफ़्तार (Gamblers Arrested) किया।

बता दें कि इस होटल में कमरा बुक करके रात के अंधेरे में जुआ खेला जाता है। और होटल के मालिक और स्टाफ इन्हें हर तरह की सुविधा मुहैया कराते हैं।

बता दें कि पुलिस ने होटल के रुम नंबर 111 से 64 हज़ार 500 रुपया नगद और ताश की 23 गड्डी बरामद किया।

5 पर FIR

होटल के रूम से गिरफ्तार हुए जुआरियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पांच लोगों पर धारा 290, 34 और बंगाल जुआ अधिनियम 3/4/11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

और दोनों जुआरियों को जेल भेज दिया है। इसी के साथ होटल परिसर (Hotel Complex) में खड़ी एक मारुती वैगनार गाड़ी संख्या JH CK 8841 को पुलिस ज़ब्त कर थाना ले आई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article