धनबाद : रविवार को महुदा थाना क्षेत्र की कांड्रा बस्ती में जमीन विवाद (Land Dispute) में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट (Fighting) में के 5 लोग घायल हो गए।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 आरोयों को हिरासत में ले लिया। घायलो को इलाज के लिए बाघमारा सीएचसी भेज दिया। थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए बाघमारा भेजा गया। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार बढ़ गया विवाद
एक पक्ष के सुंदर मिश्रा ने बताया कि सुनील मिश्रा व उसकी पत्नी बासुनी देवी अपने घर में कुल देवता की स्थापना कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के नेपाल मिश्रा अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे और निर्माण कार्य करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।
नेपाल मिश्रा ने तलवार निकालकर सुनील मिश्रा पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बचाने गए उसकी पत्नी बासुनी देवी, पुत्र सागर मिश्रा व नंदलाल मिश्रा को भी हमला कर घायल कर दिया।
सागर मिश्रा (Sagar Mishra) के माथे पर तलवार से गहरी चोट लगी है। उधर, दूसरे पक्ष के नीतीश मिश्रा भी घायल हो गए। ग्रामीणों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया।