हेमंत सरकार के दो साल, झारखंड बदहाल नारा के साथ भाजपाइयों ने दिया धरना

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर सोमवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इसमें हेमंत सरकार के दो साल-झारखंड बदहाल के मुद्दे पर लोगों को संबोधित किया गया।

मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बताया कि झारखंड में हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे हो गए हैं। लेकिन सरकार विकास विरोधी साबित हुई है। पिछले दो वर्षों में अपनी चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार किसी प्रकार का विकास कार्य राज्य में नहीं हुआ है।

विधायक ने कहा कि बेरोजगारों को भत्ता, किसानों की ऋण माफी, 100 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे मुद्दों पर हेमंत सरकार झूठी साबित हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि राज्य में तबादले का कारोबार सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर अपनी जेब भरने में हेमन्त सरकार लगी हुई है। राज्य में विधि-व्यवस्था और विकास बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है।

ऐसे में हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार अपनी पीठ खुद ब खुद थपथपाने में लगी है, जो राज्य की जनता अच्छे तरीके से समझ चुकी है।

Share This Article