धनबाद: कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान महुदा क्षेत्र के छह पंचायतों में शनिवार को शुरू हुआ। इसमें पदुगोड़ा, महुदा बस्ती, सिंगड़ा, पाथरगड़िया, छत्रुटांड़ एवं हाथुडीह पंचायत शामिल हैं।
बताया गया है कि इन सभी पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण कर रही है।
इस अभियान में 45 से 60 वर्ष के उम्र की महिलाओं और पुरुषों का टीकाकरण शुरू हुआ है।
यहां 21 मार्च को भी टीकाकरण होगा। बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के तमाम गांवों में स्वास्थ्य सहियाओं के माध्यम से भी आमजनों को सूचित किया गया है।
टीकाकरण के इस अभियान को लेकर क्षेत्र के लोग अति-उत्साहित नजर आ रहे हैं।