धनबाद में मवेशियों से लदे पिकअप वैन को ग्रामीणों ने पकड़ा, छह दुधारू गाएं और…

News Update
1 Min Read
#image_title

Villagers Caught Pickup Van loaded with Cattle: धनबाद जिले के महुदा थानांतर्गत चास–राजगंज फोर लेन सड़क पर तारगा चौक के पास आज शुक्रवार को एक मवेशियों से लदा पिकअप वैन (Pickup Van Loaded with Cattle) पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन अचानक बियरिंग टूटने के बाद रुक गया। जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों ने देखा कि पिकअप वाहन पर छह दुधारू गाएं और चार बछड़े लदे हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर महुदा थाना प्रभारी Dheeraj Kumar दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर लिया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पिकअप वाहन पर सवार दीपक कुमार और रितेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वे छपरा से गायें लेकर धनबाद के गोविंपुर स्थित खटाल जा रहे थे, और मवेशियों के पास सभी कागजात मौजूद हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article