बदलते मौसम के बीच धनबाद में वायरल संक्रमण पसार रहा पांव, बढ़ रहे मरीज

इस बदलते मौसम के बीच वायरल संक्रमण धनबाद में कुछ अधिक स्पीड से फैल रहा है। अस्पतालों के OPD में आने वाले ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : पूरे झारखंड में एक तरह से दुर्गा पूजा (Durga Puja) के समय से ही मौसम ने थोड़ा-थोड़ा अपना रुख बदल लिया है। हल्की ठंड (Mild Cold) पड़नी शुरू हो चुकी है।

इस बदलते मौसम के बीच वायरल संक्रमण (Viral Infection) धनबाद में कुछ अधिक स्पीड से फैल रहा है। अस्पतालों के OPD में आने वाले ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

अस्पतालों में दवाओं का स्टॉक कम

बताया जा रहा है कि SNMMCH और सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। SNMMCH के मेडिसिन विभाग में हर दिन 350 और सदर अस्पताल में करीब 150 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

SNMMCH मेडिसिन विभाग के एचओडी यूके ओझा ने बताया कि मरीजों में सबसे ज्यादा सर्दी-खांसी, बुखार, छींक आने की समस्या हो रही है।

SNMMCH के अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार (Dr.Anil Kumar) ने बताया कि बदलते मौसम में वायरल संक्रमण बढ़ा है अस्पताल में दवाओं का स्टॉक कम है। दवा की खरीदारी के लिए टेंडर निकाला गया है। जरूरी दवाएं स्थानीय स्तर पर खरीदने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply