100 फीट की गहराई में गिरने के बाद वोल्वो में लग गई भयंकर आग, ड्राइवर की गई जान

मृतक की पहचान वासेपुर निवासी मो. साहिल अंसारी के रूप में हुई है। सूचना पाकर उसके परिजन वहां पहुंचे और डेड बॉडी को लेकर चले गए

News Aroma Media
1 Min Read

Dhanbad Volvo Accident: सोमवार की सुबह झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र में एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग (AT Dev Prabha Outsourcing) में चल रहा वोल्वो (Volvo) करीब 100 फिट नीचे गढ्ढे जा गिरा।

नीचे गिरते ही इसमें भयंकर आग लग गई और इसकी चपेट में आकर वोल्वो ऑपरेटर यानी ड्राइवर की जान चली (Driver Death) गई।

साहिल ने एक माह पहले ही पकड़ा था काम

मृतक की पहचान वासेपुर निवासी मो. साहिल अंसारी के रूप में हुई है। सूचना पाकर उसके परिजन वहां पहुंचे और डेड बॉडी को लेकर चले गए। बताया जाता है कि चालक ने करीब एक माह पूर्व ही कंपनी में काम पकड़ा था।

Share This Article