Dhanbad, Police and Administration: कोयलांचल धनबाद में होली (Holi) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले में रंगों और उल्लास की छटा हर ओर बिखरी रही।
उपायुक्त (DC) माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरदीप पी जनार्दन ने अपने आवास पर होली महोत्सव का आयोजन किया, जहां अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों ने जमकर होली खेली।
रंगों में सराबोर हुए अधिकारी और सुरक्षाकर्मी
होली समारोह के दौरान DC और SSP ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। ढोल-नगाड़ों की थाप पर अधिकारी और कर्मचारी झूमते नजर आए।
कई प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ आयोजन में शामिल हुए और पारंपरिक अंदाज में त्योहार का आनंद लिया।
शांति और सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार: डीसी की अपील
उपायुक्त माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली खुशियों और आपसी प्रेम का पर्व है, जिसे सभी को मिलकर उल्लासपूर्वक मनाना चाहिए।
पुलिस लाइन में भी दिखा रंगों का उत्साह
होली के दिन सबसे पहले DC आवास पर रंगों की बरसात हुई, इसके बाद SSP आवास पर भी जश्न का माहौल देखने को मिला। पुलिस लाइन में भी जवानों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं।