धनबाद: मंगलवार को सुबह 8:00 बजे के करीब धनबाद में वासेपुर (Wasseypur in Dhanbad) के आजाद नगर में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) शुरू हो गई।
यह वारदात जया साइबर कैफे (Jaya Cyber Cafe) के पास हुई। इससे पूरे भूली ओपी क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही DSP अरविंद कुमार बिन्हा और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, भूली ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
तीन गोलियां चलने की बात कही जा रही है। घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं। DSP विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कारवाई की जाएगी।
दुकान से मांगी जा रही थी रंगदारी
जया साइबर कैफे के मालिक परवेज़ आलम का कहना है कि मुंह पर पट्टी बांधे दो लोग बाइक पर आए। दुकान से कुछ दूरी पर तीन राउंड फायरिंग (Round Firing) कर भाग निकले।
परवेज़ आलम ने बताया कि प्रिंस खान और गोपी खान की ओर से लगातार 3 लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी। नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।