धनबाद : शराब पीने से मना किया तो अपराधियों ने उतार दिया मौत के घाट, धारदार हथियार से..

घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : 55 साल के चांदो यादव को अपराधियों ने सिर्फ इसलिए धारदार हथियार (Edged Weapon) से वार कर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उन्होंने शराब (Alcohol) पीने से मना कर दिया था।

मामला धनबाद (Dhanbad) जिले के जामाडोबा 4 नंबर पावर हाउस के नजदीक का है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि रात में दो व्यक्ति घर आए थे। दोनों होरलाडीह के रहने वाले हैं। उन्हीं लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए।

जोरापोखर थाना (Jorapokhar Police Station) प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि जमाडोबा 4 नंबर में रहने वाले चांदो यादव की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। अपराधी धारदार हथियार को लेकर भाग निकले। अपराधियों का नाम पता नहीं चला है। जल्द गिरफ्तारी होगी।

Share This Article