ट्रैफिक व्यवस्था में धनबाद को पूरी तरह से बनाया जाएगा हाईटेक

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: जिले की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के लिए इसे पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाएगा।

इसके लिए डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली की बोनसाई एंटरप्राइजेज ने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

प्रेजेंटेशन को देखने के बाद उपायुक्त ने कहा कि शहर के सुभाष चौक, बैंक मोड़, सिटी सेंटर, सरायढेला जैसे व्यस्त इलाकों में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) के नेतृत्व में टीम बनाकर सर्वे किया जाएगा।

इसके बाद पायलट प्रोजेक्ट के रुप इन स्थानों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को लोग बहुत हल्के में लेते हैं और आए दिन इसका उल्लंघन करते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

हाईटेक सिस्टम के शुरू होने के बाद लोगों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने और चालान कटने का भय रहेगा।

साथ ही इसमें ट्रेफिक विभाग का कम मानव बल लगेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की ट्रैफिक क्राइम हिस्ट्री भी जनरेट होगी।

प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट के साथ हाई रेजोल्यूशन ऑटो नंबर प्लेट रिडिंग कैमरा, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, एसओएस फोन लगाया जाएगा।

सभी यंत्र वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन से कंट्रोल रूम से 24 घंटे जुड़ा रहेंगे।

पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जाएगा।

Share This Article