धनबाद :धनवार थाना (Dhanwar Police Station) क्षेत्र के बरजो पावर सब स्टेशन (Barjo Power Sub Station) के पास सोमवार 10 अप्रैल की सुबह सरिया-धनवार रोड (Saria-Dhanwar Road) पर बाइक सवार ने घर के बाहर खड़ी मालती देवी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे (Accident) में महिला और बाइक सवार दों गंभीर रूप से जख़्मी हो गये। हादसे के बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से धनवार रेफरल अस्पताल (Dhanwar Referral Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टर शुभम चौधरी ने प्राथमिक इलाज़ कर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रेफ़र कर दिया।
मालती देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया
घायल मालती देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला के सिर और दाहिने पैर में काफी चोटें आई है। बाइक सवार मो. सद्दाम भी गंभीर रूप से जख़्मी हुआ।
इनकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर शुभम चौधरी ने दोनों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। अस्पताल जाते के क्रम में इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मोहम्मद सद्दाम को सदर अस्पताल भेजा गया है।