धनबाद में युवक ने ब्लेड से काटी अपनी जीभ

युवक की पहचान जगदीश राय के पुत्र रमेश राय (23) के रूप में हुई है। फ़िलहाल सेंट्रल इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है

News Aroma Media
1 Min Read

Young Man Cut His Tongue with Blade: गोविंदपुर के एक युवक ने फ्रस्ट्रेशन में खुद की जीभ काट (Man Cut His Tongue ) ली। जिसके बाद वह इलाज के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल चला गया।

युवक की पहचान जगदीश राय के पुत्र रमेश राय (23) के रूप में हुई है। फ़िलहाल सेंट्रल इमरजेंसी (Central Emergency) में उसका इलाज चल रहा है। युवक का लगभग तीन इंच जीव कटा हुआ है जिस पर टांके लगाए गए।

युवक के साथ एक लड़की भी अस्पताल आई थी जो कि युवक को अपना दोस्त बता रही थी। अस्पताल द्वारा घटना की सुचना पुलिस और युवक के घर वालों दी गई।

Share This Article