Dhanbad Accident: भूली निवासी एक युवक दोस्तों के साथ बाइक से पिकनिक करने मैथन (Maithon) जा रहा था। उसी दौरान दुर्घटना (Accident) का शिकार हो गया।
भुईफोड़ मंदिर (Bhuiphod Temple) के पास उसकी बाइक उसी के दुसरे साथी की बाइक से टकरा गई।
युवक का इलाज जारी
घटना में उसके हाथ, पैर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आई है। युवक की पहचान सत्य नारायण पासवान के रूप में हुई है।
घटना के बाद उसे आनन-फानन में धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज जारी है।