नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में युवक को जेल

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad News: बरवाअड्डा (Barwadda) थाना अंतर्गत खरनी पंचायत के खरनी बाबूडही गांव की एक महिला ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर तोपचांची थाना अंतर्गत बरवाडीह (Barwadih) निवासी 23 वर्षीय रमेश केवट पर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की आरोप लगाया है।

पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने कहा कि मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। इस संबंध में Barwadda थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात लड़का लड़की को तोपचांची थाना अंतर्गत Barwadih लड़के के घर से बरामद कर लिया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़का को जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने लड़की को Medical के लिए SNMCH भेज दिया गया है।

Share This Article