धनबाद: गोमो और तेलो रेलवे स्टेशन के बीच तीन नंबर फाटक के पास रेल लाइन पर एक युवक का शव (Dead Body) बरामद हुआ।
युवक की पहचान हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैती गांव निवासी गणेश मंडल (24) के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों की मदद से शव को लाया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
क्यों की आत्महत्या?
बता दें कि मृतक जुआ में करीब 12 हजार रुपए हार गया था। इसी के कारण ट्रेन के आगे कूदकर उसने आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक ने गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर एकांत जगह पर जाकर शराब पी और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।