Dhanbad Suicide News: बेलगड़िया टाउनशीप फेज टू कोलोनी (Township Phase Two Colony) में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
युवक की पहचान सुबोध भट्ट (35) के रूप में हुई है। युवक पेशे से हाइवा चालक था।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने Police को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को जब्त Post Mortem के लिए SNMMCH भेज दिया।